जय जवान जय किसान जय जवान
बरक़रार तुमसे मुल्क की है शान
और है तुम्हीं से क़ायम आन बान
उठ के देश का बचा लो संविधान
जय जवान जय किसान जय जवान
उठ के ज़ुल्म का गु़रूर तोड़ दो
जो हैं बेज़मीर उन्हें झिंझोड़ दो
मुल्क के लिए लहु निचोड़ दो
खु़श्क हो रहा है अपना गुल्सितान
जय जवान जय किसान जय जवान
अज़्म से उलट दो बढ़ के इक़तेदार
रौंद डालो तुम सितम के कोहसार
चाहे सामने हो मुश्किलें हज़ार
वक़्त ले रहा है अपना इमतेहान
जय जवान जय किसान जय जवान
जा़लिमों का उठके कर दो बेड़ा ग़र्क़
ऊँच नींच के मिटा दो सारे फ़र्क़
फाड़ डालो तुम क़बाए ज़र्क़ बर्क़
जु़ल्म को ना मिल सके कहीं अमान
जय जवान जय किसान जय जवान
तुम ही तो स्वतंत्रता का ख़्वाब हो
हर सवाले जु़ल्म का जवाब हो
मुल्क के चमन के तुम गुलाब हो
और तुमही हो इस चमन के बाग़बान
जय जवान जय किसान जय जवान
तोड़ डालो उठ के जु़ल्म का फ़ुसूँ
उन उठे सरों को करदो सरनिगूँ
बह रहा है देखो मुफ़लिसों का खूँ
अपना भारत आज है लहूलहान
जय जवान जय किसान जय जवान
हों वह सिख कि हिंदू और क्रिश्चियन
मुस्लिम और दलित हों कि हों ब्रहमन
अपने हिंद की यही है अंजुमन
और हैं यही हमारा ख़ानदान
जय जवान जय किसान जय जवान
कम हो वल्वला न जोश सर्द हो
ख़ौफे़ ज़ुल्म से न चेहरा ज़र्द हो
तुमने यह जता दिया कि मर्द हो
लक्ष्य पर रहे सदा तुम्हारा ध्यान
जय जवान जय किसान जय जवान
ख़ौफ़ हमको क्यों हो जुल्मो जौर से
है मुक़ाबला ख़राब दौर से
देखता हिमालया है गौ़र से
रहमते ख़ुदा है हम पे मेहरबान
जय जवान जय किसान जय जवान
गरचे तुम हो मुफलिस और तंगदस्त
हौसले तुम्हारे हों कभी न पस्त
देदो सारे तानाशाहों को शिकस्त
फिर कहीं न हो सके विराजमान
जय जवान जय किसान जय जवान
सर से बाँधकर कफन निकल पड़ो
वक़्त कह रहा है अब कि चल पड़ो
गर्म ख़ून की तरह उबल पड़ो
मुल्क मागंता है तुमसे रक्तदान
जय जवान जय किसान जय जवान
कवि:मिन्हाल आज़मी